Watch: दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन? स्टीव स्मिथ ने इस भारतीय को बताया अपने से बेहतर
विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को फैब-4 में गिना जाता है. जानिए स्टीव स्मिथ के हिसाब से कौन है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज.
![Watch: दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन? स्टीव स्मिथ ने इस भारतीय को बताया अपने से बेहतर steve smith calls virat kohli best batsman in the world amog fab 4 steve smith kane williamson joe root Watch: दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन? स्टीव स्मिथ ने इस भारतीय को बताया अपने से बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/f407af20402e2eca41ef4f9b5a5b3c981711708192747975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं में घिरे हुए हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. विराट कोहली ने आज तक अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 117 मैचों में 4,037 रन बनाए हैं और सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे किए हैं, इसके बावजूद उनका वर्ल्ड कप टीम में चयन ना होना चौंकाने वाला विषय है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.
विराट कोहली सबसे बेस्ट
स्टार स्पोर्ट्स के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर और विशाल दयामा ने स्टीव स्मिथ का इंटरव्यू लिया. इस बीच स्मिथ से सवाल पूछा गया कि फैब-4 में गिने जाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेस्ट कौन है. स्मिथ ने जवाब देते हुए विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में स्टीव स्मिथ को किसी फ्रैंचाइज़ी ने अपने साथ नहीं जोड़ा था, लेकिन अक्सर फैब-4 में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट की एक-दूसरे से तुलना की जाती रही है.
View this post on Instagram
स्टीव स्मिथ ने विशेष रूप से टेस्ट करियर में खूब सारी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने 108 टेस्ट मैचों में 57.52 के बेहतरीन औसत से 9,665 रन बनाए हैं. मगर सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्मिथ के आंकड़े विराट कोहली के सामने बेहद कमजोर नजर आते हैं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 292 मैचों में 58.67 के औसत से 13,848 रन बनाए हैं और उनकी तुलना में स्मिथ बहुत पीछे हैं. वहीं कोहली ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी 51.75 के औसत से 4,037 रन बनाए हैं, लेकिन स्टीव स्मिथ केवल 24.86 के औसत से 1,094 रन बना पाए हैं. ये आंकड़े यह साबित करने को काफी हैं कि कोहली तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
भारत के बाद USA टीम में भी नहीं मिली जगह, इग्नोर होने के बाद बोर्ड पर निकाला गुस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)