Steve Smith ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
Steve Smith: लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज़ टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया. स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
Steve Smith completed 9000 runs in Test cricket: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एशेज़ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है.
दरअसल, स्टीव स्मिथ के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन हो गए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. स्मिथ ने यह कारनामा सिर्फ 174वीं पारी में किया.
Smith completed 9000 runs in Test cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2023
THE GOAT. pic.twitter.com/3WaGol3rXJ
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़
कुमार संगाकारा- 172
स्टीव स्मिथ- 174
राहुल द्रविड़- 176
ब्रायन लारा- 177
रिकी पोटिंग- 177
Fewest innings to 9000 Test Runs
— Cricbaba (@thecricbaba) June 28, 2023
172 - K Sangakkara
174 - Steve Smith*
176 - Rahul Dravid
177 - Brian Lara
177 - Ricky Ponting #SteveSmith | #TheAshes
99वां टेस्ट खेल रहे हैं स्मिथ, ऐसा रहा है करियर
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 99वां मैच खेल रहे हैं. अब तक वह 59.65 की औसत से 9007 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 शतक, 4 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है.
लॉर्ड्स टेस्ट का हाल
पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार कराई थी. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी ले लिया. हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शानदार बैटिंग कर रहे हैं. पहला विकेट 73 के स्कोर पर गिरा. उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड वॉर्नर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब खबर लिखे जाने तक स्टीव स्मिथ 38 और मार्नस लाबुशेन 45 पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 190 रन है.
यह भी पढ़ें-
Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले अचानक क्यों ऋषभ पंत ने बदली अपनी डेट ऑफ बर्थ? यहां जानें कारण