ऑस्ट्रेलिया को फिलहाल अगर भारतीय फैंस किन्हीं दो खिलाड़ियों के नाम से सबसे ज्यादा जानते हैं तो वो हैं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर. दोनों खिलाड़ी पिछले काफी लंबे समय से सूर्खियों में हैं. पहला सैंड पेपर विवाद जहां दोनों खिलाड़ियों को एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था तो वहीं दूसरा एशेज में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन.
एक तरफ स्टीव स्मिथ ने जहां इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे तो वहीं डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फेल रहे थे. इसको लेकर फैंस भी ये सवाल उठाने लगे थे कि क्या डेविड वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में रहने के लायक हैं. लेकिन कल के मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपने धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया.
इस बीच दिवाली के शुभ अवसर पर दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय फैंस को बधाई भी दी. ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने रविवार की सुबह भारत में मौजूद प्रशंसकों को दिवाली की बधाई दी. स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "भारत में मौजूद सभी दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं."
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और उन्हें भारतीय संस्कृति बहुत पसंद हैं.
वार्नर का इस शुभ अवसर पर जन्मदिन भी है और उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर सभी को 'दिवाली की शुभकामनाएं' दी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वार्नर ने आईपीएल में पिछले सीजन 692 रन बनाए थे. इसके अलावा, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी प्रशंसकों को दिवाली की बधाई दी.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ और वॉर्नर ने कुछ इस अंदाज में भारतीय फैंस को दी दिवाली की बधाई
ABP News Bureau
Updated at:
28 Oct 2019 11:29 AM (IST)
दोनों खिलाड़ी पहले बैन को लेकर चर्चा में थे तो वहीं एक ने एशेज में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका दिल जीता और दूसरे ने कल के मैच में श्रीलंका के खिलाफ. दोनों ने भारतीय फैंस को बधाई दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -