ऑस्ट्रेलिया के रन मशीन स्टीव स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक पायदान को हासिल कर लिया है. इस दौरान स्मिथ ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मे लगातार फेल रहे और उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए. इसी को देखते हुए अब विराट को 5 प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है. विराट कोहली अब आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 पायदान पर पहुंच चुके हैं.


विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में 906 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ ने कोहली को 5 प्वाइंट से पछाड़ दिया है. कोहली के अलावा, अजिंक्य रहाणे 760 प्वाइंट, चेतेश्वर पुजारा 757, मयंक अग्रवाल 727 प्वाइंट्स के साथ 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं.

कोहली के काउंटरपार्ट केन विलियमसन ने मार्नस लाबुशाने को पीछे छोड़ दिया है और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. बेसिन रिसर्व में उनके जरिए खेले गए 89 रनों की पारी की बदौलत उन्हें ये रैंकिंग मिली है.

वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो दोनों टॉप 10 में भी नहीं हैं. ऐसे में सिर्फ आर अस्विन ही टॉप 10 रैंकिंग में मौजूद हैं.