एक्सप्लोरर
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में हुए शामिल
विश्व क्रिकेट में भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं.
![स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में हुए शामिल steve smith enters australia top 10 test run scorers स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में हुए शामिल](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/Smith-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की.
स्मिथ ने 51वें ओवर में सिंगल लेकर पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रेग चैपल के 7,110 रनों को पीछे छोड़ दिया और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑल टाइम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर पहुंच गए.स्मिथ विश्व रैंकिंग में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑल टाइम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट मैचों में 13,378 रनों के साथ टॉप पर हैं. उनके बाद एलन बॉर्डर (156 टेस्ट में 11,174 रन), स्टीव वॉ (168 टेस्ट में 10,927 रन) और माइकल क्लार्क (115 टेस्ट में 8,643 रन) हैं.
ऑवरऑल विश्व क्रिकेट में भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 257 रन बना लिए है. इस दौरान बर्न्स जहां 0 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं वॉर्नर ने सिर्फ 41 रनों की पारी खेली. वहीं मार्नस लाबुशाने 63 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मैथ्यू वेड 38 रन पर आउट हए. क्रीज पर फिलहाल स्मिथ 77 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं उनके साथ ट्रेविस हेड 25 रन बनाकर टिके हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)