टेस्ट में बेस्ट हैं स्टीव स्मिथ, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से निकले आगे
स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में अपने करियर के 8,000 रन पूरे कर लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. तेज गेंदबाज हसन अली की गेंद पर चौका जड़ते हुए स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन पूरे किए.
32 साल के स्मिथ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 85 टेस्ट की 151 पारियां लगी. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकार और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पछाड़ा. संगाकारा ने 12 साल पहले 152 पारियां खेलकर अपने 8,000 टेस्ट रन पूरे किए थे. वहीं सचिन ने 154 पारियों में 8,000 रन बनाए थे.
स्मिथ दुनिया के 33वें और ऑस्ट्रेलिया के सातवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में यह आंकड़ा पार किया है. बता दें कि स्मिथ ने एक लेग ब्रेक बॉलर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. साल 2010 में उन्होंने लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. धीरे-धीरे वह बल्लेबाजी में छाप छोड़ते गए. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हो गए हैं.
स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 27 शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 60 से ऊपर है. वर्तमान में टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाजों में वह इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं.
यह भी पढ़ें..
धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी? और जडेजा को ही क्यों चुना गया अगला कप्तान? 3 प्वाइंट्स में समझें
IPL में 2000+ रन और 100+ विकेट वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा, ऐसा रहा है इनका रिकॉर्ड