ICC Test Rankings: विलियमसन को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे स्टीव स्मिथ, जानें क्या है किंग कोहली की पोजीशन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं ताज़ा रैंकिंग में विराट कोहली को भी फायदा हुआ है.
![ICC Test Rankings: विलियमसन को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे स्टीव स्मिथ, जानें क्या है किंग कोहली की पोजीशन steve smith grab number 1 one ranking in test cricket virat kohli on number 4, know latest update in icc test batsmen rankings ICC Test Rankings: विलियमसन को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे स्टीव स्मिथ, जानें क्या है किंग कोहली की पोजीशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/test/2021/01/18/9c54b4bcde1bd6ea4f1859c8e0d5dec7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की. वहीं ताज़ा रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ है.
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 891 अंको के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं केन विलियमसन 886 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन 878 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
कोहली को हुआ एक नंबर का फायदा
भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में एक नंबर का फायदा हुआ है. वह पांचवें नंबर से अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. उनके 814 से प्वाइंट्स हैं. शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीयों में कोहली के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (747 अंक) और स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (747 अंक) मौजूद हैं, जिन्होंने अपना संयुक्त छठा स्थान बरकरार रखा है.
स्मिथ ने पिछले साल बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया, उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का हटाया, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपनी टीम की अगुआई करेंगे.
गेंदबाजों में पैट कमिंस पहले नंबर पर कायम
वहीं टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (850 अंक), ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं. वह शीर्ष 10 गेंदबाजों में एकमात्र भारतीय भी हैं. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 412 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं. भारत के रविंद्र जडेजा (386 अंक) और अश्विन (353 अंक) क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं.
इस रैंकिंग अपडेट में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भी शामिल है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक भारत के चेतेश्वर पुजारा के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)