मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज 34 साल के हो गए हैं. ये तो सभी जानते हैं कि मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला नहीं है. लेकिन टेस्ट के अलावा भी स्मिथ बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. बात चाहे 2015 वनडे वर्ल्ड कप की हो या फिर 2019 वनडे वर्ल्ड कप की. दोनों टूर्नामेंट में नॉकआउट मुकाबले आते ही स्मिथ ने नेक्स्ट लेवल की बल्लेबाजी की है.
वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में स्मिथ का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. स्मिथ को 2015 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला. स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 65 रन की पारी खेली. इसके बाद सेमीफाइनल में तो स्मिथ ने जैसी बल्लेबाजी की उसकी याद फैंस के मन में आज तक ताजा होंगे. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 106 रन की पारी खेली.
स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जारी रही. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन की नाबाद पारी खेली. स्मिथ की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांचवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा.
कमाल की रही है स्मिथ की बल्लेबाजी
स्मिथ यहीं ने रुके और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने नॉकआउट मैचों में शानदार पारी खेलने के रिकॉर्ड को कायम रखा. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. स्मिथ ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 85 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए.
इस साल अक्टूबर नंवबर में एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के तमाम क्रिकेट प्रेमियों की नज़र स्मिथ पर रहने वाली हैं. अगर स्मिथ अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकता है.