Steve Smith Hundred: इन दिनों खेली जी रही बिग बैश लीग (Big Bash league) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस लीग में लगातार दूसरा शतक लगा दिया है. इस बार उन्होंने सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ खेलते हुए 66 गेंदों में 125 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.39 का रहा. इस लगातार दूसरे शतक के ज़रिए स्मिथ ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. 


स्मिथ ने अपने लगातार दूसरे शतक से बता दिया है कि वो टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 में भी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं. बिग बैश लीग में उन्होंने बखूबी इस बात का सबूत दिया है. सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया था. उस मैच में उन्होंने 56 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी. दोनों ही पारियों के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. 


2022 के आईपीएल मिनी ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार


23 दिसंबर, 2022 को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन में स्टीव स्मिथ को कोई खरीदार नहीं मिला था. इस बार भी वो आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. अब बिग बैश लीग में उनकी परफॉर्मेंस को देख यही लग रहा है कि आईपीएल में उन्हें न खरीद कर टीमों ने गलती कर दी है. 


टी20 में अब तक ऐसा रहा करियर


स्टीव स्मिथ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों की 51 पारियों में उन्होंने 25.20 की औसत और 125.21 के स्ट्राइक रेट 1008 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कुल 238 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 30.89 की औसत और 127.06 के स्ट्राइक रेट से 5066 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल तीन शतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 125* रनों का रहा. 


 


 


ये भी पढ़ें...


टीम इंडिया को भारत में हराना असंभव! ब्लू ब्रिगेड ने घर पर जीती लगातार सातवीं सीरीज, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सभी हुए चित