ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन वापसी की है. स्मिथ ने एशेज़ सीरीज के पहले मैच में जहां पहले इनिंग्स में शतक तो जड़ा ही था तो वहीं चौथे दिन भी स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक जड़कर इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं.

स्मिथ के अगर पिछले 10 इनिंग्स की बात करें तो उनका ये छठवां शतक है. ऑस्ट्रेलिया ने 124 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्मिथ क्रीज पर आए और लंच से पहले 100 पूरे किए. इंग्लैंड ने अभी तक लाल गेंद से स्मिथ को 50 के भीतर साल 2015 के बाद आउट नहीं किया है. इससे पहले साल 2015 में वो ट्रेंट ब्रिज में 50 के भीतर आउट हुए थे. स्मिथ ने आज 25वां टेस्ट शतक पूरा किया. ये कारनामा उन्होंने 65वें मैच में किया है.

स्मिथ को अपनी कप्तानी उस वक्त गंवानी पड़ी थी जब उनपर सैंड पेपर विवाद को लेकर 12 महीने का बैन लगाया गया था. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में हुआ था.

स्मिथ ने साल 2013 में ओवर में अपना पहला सैकड़ा मारा था. उस दौरान उनका एवरेज 71.93 का था. 20 इनिंग्स में स्मिथ का एवरेज 70 के पार रहा है. स्मिथ ने इस शतक के साथ एशेज में अपना 10वां शतक भी पूरा कर लिया.