नई दिल्ली/सिडनी: स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में हुई बॉल टेम्परिंग की घटना को याद करके आज भी सहम उठते हैं. हाल ही में सिडनी के एक स्कूल में गोचा फॉर लाइफ फाउंडेशन के लिए बोलते हुए स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद खुद पर बीती आपबीती का ज़िक्र किया. स्मिथ ने बताया कि वो इस विवाद से इतना ज्यादा आहत हुए थे कि उनकी ज़िंदगी के अगले चार रोते हुए बीते.
स्मिथ ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं करीब 4 दिनों तक रोया था. उस दौरान मैं मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा था. लेकिन मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे कुछ अच्छे दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने मेरा ध्यान दिया और पूरे दिन तक मेरा खयाल रखा. इस खराब परिस्थिति में जिन लोगों ने मेरी मदद की उन्होंने मेरे अंदर बहुत बड़ी जगह बना ली है.'
इसके साथ ही स्मिथ ने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने वाले मित्रों और रिश्तेदारों की सराहना की. उन्होंने कहा 'इन लोगों की मदद से ही मैं इश मुश्किल वक्त से उबर पाया.'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस बॉल टेम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ के अलावा उस समय के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का अंतराष्ट्रीय बैन. जबकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने की पाबंदी लगाई गई थी.
डेविड वॉर्नर अब भविष्य में कभी भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. जबकि स्टीव स्मिथ दो साल तक टीम की कमान नहीं संभाल सकते. इस घटना के बाद इन खिलाड़ियों को आईपीएल सीज़न 11 से भी बाहर रखने का फैसला लिया गया था.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट ने पूरे देश और क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगी थी.
दक्षिण अफ्रीका में हुई इस घटना के बाद ये पहला मौका है जब स्मिथ और वॉर्नर मैदान पर दिखेंगे.
बॉल टेम्परिंग मामले में बैन झेल रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग से क्रिकेट में वपासी के लिए तैयार है. स्टीव स्मिथ ग्लोबल टी-20 लीग में मार्की प्लेयर है और इस टूर्नामेंट में वह में टोरोन्टो नेशनल की ओर से मैदान पर उतरेंगे. वहीं वॉर्नर विनीपेग हॉक्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ग्लोबल टी -20 लीग 28 जून से खेला जाएगा. इस टी-20 लीग में हिस्सा लेने के लिए स्मिथ ने सिडनी में प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दिया है.