AUS Vs WI: स्टीव स्मिथ नई चुनौती के लिए तैयार, कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले किया बड़ा खुलासा
AUS Vs WI: स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. कप्तान पैट कमिंस ने इसी के बारे में बात की है.
![AUS Vs WI: स्टीव स्मिथ नई चुनौती के लिए तैयार, कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले किया बड़ा खुलासा Steve Smith is ready for the new role of opener revels Australia captain AUS Vs WI: स्टीव स्मिथ नई चुनौती के लिए तैयार, कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/c7395e9d9ad59cb9f046b85199b339ae1705397298125127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS Vs WI: 17 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ओपनर की भूमिका में दिखाई देंगे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि स्टीव स्मिथ को इतना खुश पहले कभी नहीं देखा और उनके अंदर फिलहाल काफी उर्जा देखने को मिल रही है. कमिंस ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि मानो स्मिथ नई शुरुआत करने जा रहे हैं.
डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने नया ओपनर चुनने की चुनौती आ गई थी. स्टीव स्मिथ ने सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की समस्या हल करते हुए कहा कि वो ओपन करना चाहते हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की एक और समस्या का समाधान भी हो गया है. अब कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में नंबर 4 पर खेलने का मौका मिलेगा.
स्मिथ की बात मानी गई
स्मिथ फिलहाल दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बैटर्स में से एक हैं. नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने करीब 60 की औसत से रन बनाए हैं. कमिंस ने कहा, ''एक ऐसे इंसान को देखना जिसने की लगभग सब कुछ हासिल किया है वो अब एक नए चुनौती के लिए तैयार है. स्मिथ एक अलग ही तेवर में नज़र आ रहे हैं और इसका हिस्सा बनना बेहद दिलचस्प है.''
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पहले स्टीव स्मिथ को ओपनर बनाने के फेवर में नहीं थे. कमिंस का मानना था कि स्मिथ नंबर 4 पर काफी बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं और उनके नंबर के साथ छेड़छाड़ करना सही नहीं है. लेकिन स्मिथ ने ओपनर बनने की इच्छा जाहिर की. पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और लाबुशेन ने स्मिथ पर भरोसा जताया कि वह एक कमाल के ओपनर साबित हो सकते हैं. इसके बाद सिलेक्टर्स ने भी स्मिथ को ओपनर की भूमिका में आजमाने का फैसला किया. अब स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 से नंबर 9 तक हर पोजिशन पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)