AUS Vs WI: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं. डेविड वार्नर के रिटायर होने के बाद स्टीव स्मिथ अब ओपनर की भूमिका में दिखाई देंगे. 17 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ बतौर ओपनर खेलते हुए दिखाई देंगे. यह पहला मौका होगा जब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करेंगे.
स्टीव स्मिथ का यहां तक पहुंचने का सफर बेहद ही रोमांचक रहा है. 2010 में स्मिथ ने बतौर स्पिन गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाई थी. लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया और बतौर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के परमानेंट सदस्त बन गए. स्टीव स्मिथ ने अभी तक नंबर तीन से लेकर नंबर 9 तक सभी पोजिशन पर बल्लेबाजी की है. अब वह नंबर 1 से लेकर नंबर 9 तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
स्टीव स्मिथ को इस रोल के लिए अपने साथी लाबुशेन का भी साथ मिला है. लाबुशेन ने स्मिथ को बतौर ओपनर के लिए बैक किया है. लाबुशेन का मानना है कि स्मिथ इस भूमिका में भी परफेक्ट साबित होंगे. लाबुशेन ने कहा, ''स्मिथ हर पोजिशन के लिए फिट हैं. ओपनर की भूमिका में भी वो कमाल करेंगे. सबसे अच्छी बात है कि स्मिथ को अब बल्लेबाजी करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा.''
स्मिथ पर सिलेक्टर्स ने किया भरोसा
हालांकि कप्तान पैट कमिंस स्टीव स्मिथ को ओपनर की भूमिका में भेजने का समर्थन नहीं कर रहे थे. कमिंस का मानना है कि, ''स्मिथ हमारी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. वो नंबर चार पर काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं और मुझे नहीं लगता उनके रोल में कोई बदलाव होना चाहिए. स्मिथ नंबर चार पर बिल्कुल फिट हैं और उन्हें इस पोजिशन पर डटे रहना चाहिए.''
सिलेक्टर्स ने लेकिन स्मिथ की इच्छा का सम्मान किया है और उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया गया है. स्मिथ का भी कहना है कि बल्लेबाजी के लिए इंतजार करने की वजह से उनका खेल प्रभावित होता है. लाबुशेन के पास जब से नंबर 3 की पोजिशन गई है तब से ही स्मिथ को बल्लेबाजी के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है.