Steve Smith on Bazball: इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में वनडे जैसी बल्लेबाजी करने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के बाद से उनका आक्रामक क्रिकेट खेलना विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गया है.
बता दें कि एशेज सीरीज में बुरी तरह हार के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को कोच और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किया. इसके बाद से टीम टेस्ट में भी लगातार आक्रामक क्रिकेट खेल रही है और लगातार चार मैच जीत चुकी है.
जानिए क्या बोले स्टीव स्मिथ
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स सत्र के बाद 'बेज-बॉल' के विषय पर बात की. स्टीव स्मिथ का कहना है कि देखने वाली बात यह है कि इंग्लैंड टीम क्या ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ भी यह रणनीति अपना पाएगी.
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से यहां दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रहा है क्योंकि उसे 16 साल में पहली बार एशिया में लगातार सीरीज जीतने की उम्मीद है। हालांकि, इंग्लैंड और खेल के लिए उनकी नई दृष्टिकोण चर्चा का विषय है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, "ये काफी रोमांचक तरीका है. हालांकि मैं ये देखना चाहूंगा कि ये कितने दिन तक चलता है. क्या ये लगातार चल सकता है. अगर आप ऐसे विकेट पर बल्लेबाजी करें जिस पर घास हो और सामने से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हों तब भी आप क्या इसी तरह बल्लेबाजी करेंगे. हम देखेंगे कि क्या होता है."
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाला है और यही कारण है कि वे इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं कि उनके प्रतिद्वंद्वी क्या कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
Mohit Sharma ने Sachin Tendulkar को लेकर सुनाया मज़ेदार किस्सा, बोले- उनको आउट किया तो फैंस...