Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों की 74 पारियों में कुल 11 शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर मौजूद हैं. यह तीनों खिलाड़ी भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों में 8-8 शतक जड़ चुके हैं. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ के पास इस लिस्ट में टॉप पर आने का मौका है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में चार मैच खेले जाने हैं. अगर यहां स्टीव स्मिथ यहां चार शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सचिन को पछाड़ कर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में शतक जड़ने के मामले में टॉप पर आ जाएंगे. तीन शतक जड़ने पर भी वह कम से कम सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. स्मिथ का हालिया फॉर्म देखकर यह उम्मीद की जा सकती है.


स्टीव स्मिथ ने पिछले 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 81 की बल्लेबाजी औसत से कुल 486 रन बनाए हैं. यानी वह प्रति पारी 100 के बल्लेबाजी औसत से कुछ ही दूर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक तो जड़ा ही है, साथ ही एक बार वह 85 रन पर आउट हुए हैं. यानी वह लगातार लंबी पारियां खेल रहे हैं. भारतीय टीम के खिलाफ तो वह हमेशा से ही दमदार खेलते रहे हैं. ऐसे में स्टीव स्मिथ इस बार कम से कम सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.


भारत के खिलाफ कैसा रहा है स्मिथ का रिकॉर्ड?
स्टीव स्मिथ ने अब तक भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 28 पारियों में उन्होंने 72.58 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 1742 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक के साथ 5 अर्धशतक भी जमाए हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 8वें पायदान पर हैं. आगामी टेस्ट सीरीज में वह टॉप-5 में आसानी से पहुंच सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए जमकर तैयारी कर रही टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने बताया किन चीजों पर है फोकस