'स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रलियाई टीम के कप्तान बन सकते हैं.' स्मिथ के कप्तान बनने को लेकर ये बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर मार्क टेलर ने कही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान टेलर ने कहा स्मिथ की कप्तानी पर लगा बैन हटने के बाद वो फिर से कैप्टन बन सकते हैं.
स्टीव स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने पर एक साल का बैन लगाया गया है. हाल ही में स्मिथ परिवार के साथ छुट्टियां बिताकर ऑस्ट्रेलिया वापस आए हैं.
स्मिथ अगले साल विश्व कप और एशेज के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन स्मिथ के कप्तान बनने पर 2020 के मार्च तक बैन लगाया गया है. टेलर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि स्मिथ को एक बार फिर कप्तान बनने का मौका मिलेगा.'
टेलर का कहना है, 'स्मिथ ने कोई धोखा नहीं किया है, उनकी गलती ये रही की वो जो रहा था उसपर चुप रहे. यही उसकी गलती है. मैं जानता हूं स्मिथ अच्छे इंसान हैं.'
स्मिथ को दोबारा टीम की कमान मिलने के नजरिए से टेलर की बात काफी अहम है. बता दें कि इस हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा की जानी है. इसके साथ ही ऑस्टेलिया टीम के नए कैप्टन की घोषणा भी की जाएगी.