IND vs AUS Final: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर नॉटआउट थे स्टीव स्मिथ, अपनी गलती के कारण लौटना पड़ा पवेलियन
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि स्टीव स्मिथ आउट नहीं थे, अगर वह रिव्यू लेते तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता.
Steve Smith Out: स्टीव स्मिथ 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर पैवलियन लौटे. स्टीव स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि स्टीव स्मिथ आउट नहीं थे, अगर वह रिव्यू लेते तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता, यानि स्टीव स्मिथ नॉटआउट होते. लेकिन स्टीव स्मिथ ने रिव्यू नहीं लिया. मसलन, इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवैलियन लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
स्टीव स्मिथ रिव्यू लेते नॉटआउट होते...
सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ के आउट होने की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि स्टीव स्मिथ ने अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी, अगर वह रिव्यू लेते तो नॉटआउट होते. स्टीव स्मिथ 9 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.
For an experienced cricketer like Steve Smith to not review that LBW was shocking #INDvAUS #CWC2023Final pic.twitter.com/r2z1gdnZEr
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 19, 2023
🚨 It was not out, but Steve Smith did not review !#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/WIQVxWhiKp
— Haroon 🏏🌠 (@Haroon_HMM) November 19, 2023
ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन पर निगाहें...
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन है. इस वक्त ट्रेविस हेड और मार्नस लबुशेन क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड 47 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया है. मार्नस लबुशेन ने 30 गेंदों पर 10 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 63 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी हुई है. डेविड वार्नर के अलावा मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ पवैलियन लौट चुके हैं. वहीं, भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके हैं. मोहम्मद शमी को 1 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-