IND vs AUS: 'लाबुशेन और ख्वाजा नहीं चाहते थे कि मैं...', स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले किया बड़ा खुलासा
Steve Smith: इस साल की शुरूआत में स्टीव स्मिथ ने टीम मैनेजमेंट से ओपनिंग करने देने का अनुरोध किया था, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा खुश नहीं थे.
Steve Smith On His Batting Position: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ओपनिंग नहीं करेंगे. इस बात की पुष्टि हो चुकी है. स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-4 पॉजिशन पर बल्लेबाजी का ऑफर नहीं मिला. हालांकि, पिछले दिनों चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा था कि स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन यह कैसे हो सकता है? अगर कैमरून ग्रीन चोटिल हो या फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर जो जाएं... शेफील्ड शील्ड मैच के बाद स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि वह कहां बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं इस बात को लेकर परेशान नहीं हूं, मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने को तैयार हूं.
स्टीव स्मिथ ने बताया कि स्ट कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेरे से पूछा कि किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में मैंने कहा कि नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहूंगा. स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं नंबर-4 पॉजिशन पर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा, लेकिन टीम के जरूरत के अनुसार किसी भी पॉजिशन के लिए तैयार हूं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल की शुरूआत में स्टीव स्मिथ ने टीम मैनेजमेंट से ओपनिंग करने देने का अनुरोध किया था, लेकिन उनके साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा खुश नहीं थे. वहीं, इस बाबत स्टीव स्मिथ ने कहा कि मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा चाहते थे कि मैं उनसे नीचे बल्लेबाजी करूं.
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-