Steve Smith On WTC Final, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, स्टीव स्मिथ का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को हराएगी. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज को ड्यूक बॉल काफी सूट करेगी. इसके अलावा टीम इंडिया के बाकी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.


भारतीय टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण- स्टीव स्मिथ


स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है. खासकर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जिस तरह गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने कहा कि हमारी टीम में बारत को हराने का माद्दा है. पिछले कुछ सालों में हमारी टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है. अब हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेल रहे हैं. यहां तक पहुंचने का सफर शानदार रहा है. स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों की जमकर तारीफ की.






भारत के पास तेज गेंदबाजों के अलावा बेहतरीन स्पिन गेंदबाज- स्टीव स्मिथ


स्टीव स्मिथ कहते हैं कि टीम इंडिया के स्पिनर किसी भी हालात में शानदार गेंदबाजी का माद्दा रखते हैं. मेरा मानना है कि भारत के पास तेज गेंदबाजों के अलावा बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने ओवल की विकेट पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अब तक मैंने ओवल की पिच नहीं देखी है, मुझे नहीं पता कि विकेट किस तरह की है. हालांकि, मेरा मानना है कि इस वक्त इंग्लैंड की विकेट सूखी रहती हैं. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


मुस्लिम विरोधी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यश दयाल ने दी सफाई, कहा- मेरे अकाउंट से किसी और ने शेयर किया...


' तो महेन्द्र सिंह धोनी रवीन्द्र जडेजा से कहते बेटा इधर आओ...' दोनों के मनमुटाव की खबरों पर...