IND vs AUS: विराट कोहली के विवादित कैच पर 2 गुटों में बंटा क्रिकेट जगत, अब स्टीव स्मिथ ने सुनाया अपना फैसला
Border Gavaskar Trophy: सिडनी टेस्ट में विराट कोहली को मिली एक अहम जीवनदान ने क्रिकेट जगत को बांट दिया है. कोहली को मिली जीवनदान पर दो अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
Sydney Test Steve Smith on Virat Kohli Not Out Catch: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जा रहा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली के कैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया. भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए. ऐसे में विराट कोहली मैदान पर उतरे, लेकिन विवाद की शुरुआत यह कहकर हुई कि वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए. लेकिन तीसरे अंपायर के फैसले ने उन्हें बड़ी राहत दी.
कब हुआ पूरा घटना
यह घटना स्कॉट बोलैंड की गेंद पर हुई, जिसे विराट कोहली ने स्लिप की ओर खेला. स्लिप में मौजूद स्टीव स्मिथ ने अपने दाएं ओर डाइव लगाई और दावा किया कि उन्होंने गेंद को पकड़ लिया है और मार्नस लाबुशेन को कैच करने के लिए हवा में उछाल दिया. हालांकि, रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया कि गेंद जमीन को छू गई थी. इस विवादित नॉट आउट कैच के बाद स्मिथ ने अपनी राय दी है.
क्या कहा स्मिथ ने
स्टीव स्मिथ ने लंच ब्रेक के दौरान एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे 100% यकीन है कि कैच साफ था. लेकिन अंपायरों का फैसला आखिरी होता है, और हम उसे मानते हैं."
"100%. No denying it whatsoever."
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
Steve Smith weighs in on whether he got his hand underneath the ball in the biggest moment of the morning. #AUSvIND pic.twitter.com/bqIy8iGIRm
मैच के दौरान जब बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया गया तो विवाद और बढ़ गया. विराट कोहली हल्की मुस्कान के साथ अपना सिर हिलाते हुए नजर आए, जिससे उनकी नाराजगी जाहिर हुई.
पोंटिंग ने तीसरे अंपायर के फैसले को बताया गलत
मैच की कमेंट्री के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की भी प्रतिक्रिया आई. पोंटिंग ने तीसरे अंपायर के फैसले को गलत बताया. उन्होंने 7क्रिकेट के ऑन-एयर हो रहे कमेंट्री के वक्त कहा, "जहां तक मेरा सवाल है, अगर (गेंद) (स्मिथ के) हाथ से बाहर निकलती, तो वह उसे ऊपर नहीं उठा पाता. यही मैं कह रहा हूं, मुझे लगता है कि उनकी उंगलियां स्पष्ट रूप से गेंद के नीचे हैं ... देखो उनकी तर्जनी कहां है, यह अभी भी गेंद के नीचे है.”
यह भी पढ़ें: