स्टीव स्मिथ ने हाल ही में टेस्ट में दमदार प्रदर्शन कर सबको दिखा दिया कि वो टेस्ट मैचों के टॉप बल्लेबाजों की सूची में क्यों आते हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि एक सवाल जो अभी भी छाया हुआ है वो ये है कि स्मिथ और विराट में से कौन सबसे बेस्ट बल्लेबाज है. इसपर अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर ने अपना जवाब दे दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान मॉन्टी पनेसर ने कहा है कि स्टीव स्मिथ एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं और इसमें वो विराट को पीछे छोड़ते हैं. लेकिन अगर आप ओवर ऑल पैकेज की बात करते हैं तो विराट इसमें सबसे ऊपर हैं. वो एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं. विराट इस दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वहीं स्मिथ इस दुनिया के टेस्ट में सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं.


पनेसर ने आगे कहा कि विराट कोहली अपने गुरू सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट के पास अभी सबसे अधिक चांस है इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का. वो जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वो वनडे और टेस्ट दोनों में विराट को पीछे छोड़ सकते हैं. वो शतक बना सकते हैं.

वहीं पर्व स्पिनर ने ये भी कहा कि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं. वो लाजवाब हैं. उन्होंने छोटे वक्त में अपने आप को बेहतर तरीके से साबित किया है. वो चीजों को काफी जल्दी पकड़ लेते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से काफी सीखा है. वहीं सचिन का भी बुमराह को बनाने में योगदान है.