अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अब कैरेबियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो गए हैं. मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वो अब लीग के बाकी बचे मैचों में अपनी टीम बारबडोस ट्रिडांस का हिस्सा नहीं रह सकेंगे.


टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने सेंट लूसिया स्टार्स के खिलाफ टॉस के दौरान कहा था कि स्मिथ पेट में खिंचाव से परेशान हैं. अब इस खबर को टीम के कोच रोबिन सिंह ने पूरी तरह से पुख्ता कर दिया है. रोबिन सिंह ने बताया कि स्मित की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसकी वजह से वो चोट के इलाज के लिए अपने वतन ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे.


इस टूर्नामेंट में बारबडोस का प्रदर्शन अब तक उनकी काबीलियत के हिसाब से नहीं हुआ है. बारबडोस की टीम आठ मैचों में 4 अंकों के साथ अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.


शाकिब अल हसन की गैर-हाज़िरी में स्मिथ को टीम के साथ जोड़ा गया था. वो पहले बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने आए थे. इस टूर्नामेंट के दौरान स्मिथ ने बल्ले से मिलाजुला प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक समेत कुछ 40 के आस-पास रन भी बनाए. इस दौरान उन्होंने जमैका तलहवास के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी मिला. लेकिन अब वो चोट की वजह से टूर्नामेंट में आगे टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.


बारबडोस की टीम को अपना अगला मैच सेंट किंट्स और नेविस पेट्रिओट्स के खिलाफ 4 सिंतबर को खेलना है.