Steve Smith Out On 9999 Runs: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में 99 रन पर नहीं बल्कि 9999 रन पर आउट हुए. 10,000 रनों का रिकॉर्ड बनाने से स्मिथ सिर्फ 1 रन से चूक गए. रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन स्मिथ को भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन की राह दिखाई. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम रन चेज के लिए मैदान पर है. 


सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में रन चेज करते हुए स्टीव स्मिथ 9 गेंदों में 04 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अगर स्मिथ 05 रन बना लेते, तो उनके 10,000 टेस्ट रन पूरे हो जाते, लेकिन उन्हें 9999 टेस्ट रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ा. अब स्मिथ को 10,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए अगली सीरीज का इंतजार करना पड़ेगा. 


ऑस्ट्रेलिया टीम अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 29 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. यह सीरीज श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाएगी. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगाए 2 शतक 


बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ के बल्ले से 2 शतक निकले. सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट में स्मिथ फ्लॉप दिखाई दिए. फिर तीसरे और चौथे टेस्ट में स्मिथ ने शतक जड़ा. हालांकि फिर पांचवें टेस्ट में स्मिथ के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकल सकी. पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ ने 33 और 04 रन बनाए. स्मिथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 34.89 की औसत से 5 मैचों में 314 रन स्कोर किए. 


स्मिथ का टेस्ट करियर 


गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 114 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 204 पारियों में उन्होंने 55.86 की औसत से 9999 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 41 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 239 रनों का रहा. स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था.


 


ये भी पढ़ें...


खराब फॉर्म के बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा को मिली काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह, क्या IPL 2025 नहीं खेलेंगे?