कोरोना वायरस की वजह से 13 मार्च के बाद से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं. हालांकि पिछले चार महीनों से स्मिथ लगातार सोशल मीडिया पर घर में ही प्रैक्टिस करने के वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब स्मिथ ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने दोस्तों के साथ रविवार को गली क्रिकेट का आनंद लिया.


स्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दोस्तों के साथ गली क्रिकेट का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बल्लेबाजी टिप्स के लिए धन्यवाद. इसके बदले में मैं आपको उन टिप्स पर काम करने में मदद करूंगा. गली क्रिकेट."



सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं स्मिथ


आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने हाल में हाल अपने दोस्तों के साथ बिताए गए वक्त की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. स्मिथ ने अपने चार दोस्तों के साथ गार्डन में बैठे हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा था, "कुछ अच्छे लोगों के साथ शानदार समय बिताया."



स्मिथ इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ने की वजह से स्मिथ के अभी मैदान पर वापसी के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.


हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर कुछ संकेत दिए हैं. लैंगर का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम खेल की वापसी के लिए इंग्लैंड में लिमिटिड ओवर क्रिकेट खेलने को तैयार है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आयोजन सितंबर में हो सकता है. इसके साथ ही लैंग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलते हुए भी देखना चाहते हैं.


ENG Vs WI 1st Test Day 5: वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 200 रन की चुनौती, 313 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड