एक साल के बैन के स्मिथ ने जब क्रिकेट में वापसी की तो सभी ने यही सोचा कि वो शायद अपने पुराने फॉर्म को बरकरार न रख पाएं लेकिन स्मिथ ने इससे भी शानदार तरीके से वापसी की और अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा. एशेज में स्मिथ ने 774 रन बनाए जहां उनका एवरेज 110.57 का था. लेकिन स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में ही फेल हो गए.


इसके बाद स्मिथ ने अपने आप को एक अनोखे तरीके से सजा दी. स्मिथ टीम बस में नहीं गए और सीधे होटल चले गए. ऐसे वो किसी गाड़ी से नहीं बल्कि 3 किलोमीटर दौड़ कर वापस उस होटल गए जहां टीम रूकी थी. ऐसे उन्होंने अपने आप को सजा देने के लिए किया.

स्मिथ ने कहा, जब मैं रन नहीं बनाता हूं तो मैं हमेशा अपने आप को ऐसे ही सजा देता हूं लेकिन जब मैं रन बनाता हूं तो मैं चॉकलेट बार खाता हूं. इसलिए कभी भी ऐसा होता है तो या तो मैं दौड़ता हूं या जिम जाता है.

बता दें कि स्मिथ को यासिर शाह ने पिछले टेस्ट में आउट कर दिया था. ऐसे में शाह ने उन्हें 7वीं बार आउट किया. अब स्मिथ ने कहा है कि वो कोशिश करेंगे कि वो दोबारा कभी उनके हाथों आउट न हों.