Steve Smith David Warner Australia: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ 2-0 से शानदार जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ही मैचों में बड़ी और शानदार जीत हासिल की. टीम ने पहले मैच में 164 रन और दूसरे मैच में 419 रनों से जीत हासिल की. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में थी. स्मिथ को पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी सौंपी गई थी. दूसरे मैच के बाद स्मिथ ने वॉर्नर की कप्तानी पर लगे प्रतिबंध को लकेर प्रतिक्रिया दी.
बीते बुधवार डेविड वॉर्नर ने अपने आजीवन कप्तानी प्रतिबंध को हटाने की बोली वापस ले लेते हुए कहा था, “रिव्यू पैनल चाहता है कि उन्हें 'पब्लिक लिंचिंग' से गुजरना पड़े और वह अपने परिवार को 'क्रिकेट के गंदे कपड़े धोने की मशीन' बनने देने के लिए तैयार नहीं हैं.”
उसने भी मेरी तरह सज़ा काटी है
दूसरा मैच जीतने के बाद स्मिथ ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी के आजीवन बैन को लेकर प्रतिक्रिया दी. स्मिथ ने इस पर बात करते हुए कहा, “मेरे हिसाब से कप्तानी पर आजीवन का प्रतिबंध लगाना मौलिक रूप से गलत है. उसने (डेविड वॉर्नर) भी मेरी तरह सज़ा काटी है. हमारे लिए, हम जानते हैं कि वह टीम के आसपास एक लीडर है और वह मैदान के अंदर और बाहर ज़बरदस्त काम कर रहा है.”
स्मिथ ने आगे कहा, “यह उसके लिए कठिन रहा है, यह उसके लिए कठिन हफ्ता रहा है. यह डेवी के लिए एक ध्यान भटकाने वाला मामला है. इसमें शक नहीं वो इन चीजों का सामना खुद कर रहा है. डेविड ने कहा है कि उसने काम पूरा कर लिया है और इसके साथ आगे बढ़ रहा है. उसे हमारा पूरा स्पोर्ट है. उम्मीद है कि वह बल्ले से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमारे लिए वास्तव में बड़ी सीरीज़ खेल सकता है.”
गौरतलब है कि 2018 में केप्टाउटन में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था. इसमें स्मिथ कप्तानी से दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था. जबकि वॉर्नर को कप्तान से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें...