Steve Smith on Indore Test Win: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (BGT 2023) के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मुकाबला जीतते हुए चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रोमांचक वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट से हराया है. शुरुआती दो टेस्ट मैचों की तरह ही इंदौर में भी स्पिन ट्रैक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने यहां जीत हासिल की. अब ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 को ड्रॉ कराने का मौका है. टेस्ट सीरीज में इस जोरदार वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्या कहा, जानिए...
स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि पहले दिन से ही हमने जीत की नींव रखी. पहले दिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, खासकर कुह्नेमन लाजवाब रहे. सभी गेंदबाजों के योगदान के बाद बल्लेबाजी में उस्मान ख्वाजा पहली पारी में जबरदस्त खेले. हमने उस दौरान कुछ अच्छा साझेदारियां कीं. बाद में जरूर इंडिया ने अच्छी बॉलिंग की और हम सिमट गए. फिर पुजारा भी अच्छा खेले लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. आखिरी में मैं कहूंगा कि यह हमारा एक कम्पलीट परफॉर्मेंस था.'
स्टीव स्मिथ ने इस दौरान अपनी टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस को भी याद किया. बता दें कि पैट कमिंस को पारिवारिक कारणों से टेस्ट सीरीज के बीच में घर लौटना पड़ा था और इसी के चलते स्टीव स्मिथ को टीम की कमान संभालनी पड़ी थी. स्टीव स्मिथ ने यह भी कहा कि उन्होंने लंबे समय बाद कप्तानी पाकर कॉफी एंजॉय किया.
'मुझे यहां कप्तानी करना बेहद पसंद है'
स्मिथ बोले, 'मैंने इस सप्ताह को वाकई एंजॉय किया. मुझे दुनिया के इस हिस्से (भारत) में कप्तानी करना बेहद पसंद है. मुझे लगता है कि मैं यहां के बारे में बहुत कुछ जानता हूं. यह ऐसी जगह है जहां मुझे बहुत मजा आता है. मुझे लगता है कि मैंने यहां अच्छा काम किया है. इस मैच में हमारी अप्रोच में कोई बदलाव नहीं था. हमें बस यही देखना था कि किस तरह की परिस्थितियां हैं, उसी के हिसाब से खेलना है. उम्मीद है हम सीरीज का अंत भी अच्छे से करेंगे'
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने मचाया धमाल
नागपुर और दिल्ली में हारने के बाद इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम की पहली पारी 109 रन पर समेट दी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रन की लीड हासिल की. यहां टीम इंडिया की दूसरी पारी भी 163 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को महज 76 रन का लक्ष्य मिला, जिसे एक विकेट खोकर हासिल कर लिया गया. नाथन लॉयन 11 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.
यह भी पढ़ें...