Steve Smith on David Warner: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Dya Test) मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दोहरा शतक जड़ा. अपने करियर के 100वें टेस्ट में उन्होंने यह लाजवाब पारी खेली. एक छोर पर वह तेज तर्रार अंदाज में रनों की बारिश कर रहे थे, तो दूसरा छोर स्टीव स्मिथ ने संभाल रखा था. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी हुई. दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी की जमकर सराहना की.


स्मिथ बोले, 'दक्षिण अफ्रीका के पास लाजवाब गेंदबाजी अटैक है लेकिन डेविड वॉर्नर पहली गेंद से ही दमदार अंदाज में खेल रहे थे. उनका एनर्जी लेवल देखने लायक था. वह अपने पैरों को बहुत अच्छे से मूव कर रहे थे. उन्होंने बेहद खूबसूरत पारी खेली. वह जितना दर्द से कराह रहे थे, उतने ही ज्यादा और बेहतर शॉट भी खेलते जा रहे थे. दूसरे छोर पर खड़े होकर यह सब देखना शानदार था.'


स्मिथ ने कहा, 'वह निश्चित तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे हैं. वह पूरी तरह फिट हैं. मुझे कोई ऐसा कारण नजर नहीं आता कि वह अब नहीं ज्यादा नहीं खेल पाएंगे. वह जब तक चाहे तब तक खेल सकते हैं.'


ऑस्ट्रेलिया के पास विशाल लीड
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने प्रोटियाज टीम को 189 रन पर समेट दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 386 रन बना लिए हैं. कंगारूओं की लीड 197 रन की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 254 गेंद पर 200 और स्टीव स्मिथ ने 161 गेंद पर 85 रन की पारी खेली. वॉर्नर अपनी 200 रन की पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Auction: पिछले 20 टी20 मैचों में बल्लेबाजी औसत 11 से भी कम, फिर भी 16 करोड़ में क्यों बिके निकोलस पूरन?