Steve Smith On Australia Defeat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 17 मार्च को खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 5 विकेट से शिकस्त दी. एक समय भारत ने इस मैच में 39 रन पर चार विकेट खो दिए थे. तब ऐसा लगा था कि मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल जाएगा. लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की सूझबूझ पारी के चलते भारत 5 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा. इस जीत के बाद भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले वनडे में मिली हार की वजह बताई है.
250 रन का स्कोर बेहतर होता
प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा, 'हमने मैच में जो किया उसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे. भारत ने अच्छी गेंदबाजी की. अगर हम मैच में 250 रन बना लेते तो हमारे पास कुछ मौका होता. मिचेल मार्श ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. मिडिल ऑर्डर में हमने जल्दी विकेट खो दिए. हम भारत की एक साझेदारी से हार रहे थे. जडेजा और राहुल ने ऐसा ही किया. यह तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी विकेट थी. गेंद ज्यादा तेज घूम रही थी. हमें कुछ और रन बनाने की जरूरत थी. अगर हम एक बड़ी साझेदारी कर लेते तो हम मैच में होते. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.'
188 पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया
मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 5 रन के स्कोर पर गिर गया. उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को इस झटके से उबारा. स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी कंगारू बल्लेबाजों ने निराश किया. मार्श 81 रन बनाकर आउट हुए. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा को 2 विकेट मिले. बाद में भारत ने 189 रन का टारगेट 5 विकेट नुकसान पर 39.5 ओवर में हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें:
PSL 2023: दूसरे एलिमिनेटर में हारी बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी, फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स