RCB और विराट कोहली को कहां काम करने की है जरूरत? स्टीव स्मिथ ने दिया जीत का फॉर्मूला
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. आरसीबी का प्रदर्शन जरूर निराशाजनक रहा है, लेकिन विराट कोहली ने निजी तौर पर शानदार खेल का नजारा पेश किया है.
Steve Smith On RCB & Virat Kohli: अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इस सीजन के पहले 4 मैचों में आरसीबी को महज 1 जीत मिली है, जबकि 3 हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. आरसीबी का प्रदर्शन जरूर निराशाजनक रहा है, लेकिन विराट कोहली ने निजी तौर पर शानदार खेल का नजारा पेश किया है. अब तक इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से 4 मैचों में 203 रन निकले हैं. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर काबिज हैं.
स्टीव स्मिथ ने आरसीबी और विराट कोहली के लिए क्या कहा?
लेकिन अब सवाल है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से कहां गलती हो रही है? आरसीबी के खिलाड़ियों को कहां काम करने की जरूरत है? इस सवाल का जवाब दिया है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने. स्टीव स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इस सीजन प्रदर्शन कमाल का रहा है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल सका. स्टीव स्मिथ का मानना है कि आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों को विराट कोहली का साथ देना होगा. इस वक्त विराट कोहली के ऊपर बतौर बल्लेबाज काफी दबाव है. लिहाजा, आरसीबी के बाकी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी उठानी होगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को है जीत की दरकार...
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. आरसीबी और संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला 6 अप्रैल को खेला जाएगा. इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया, लेकिन फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
SRH vs CSK: हैदराबाद स्टेडियम की बत्ती गुल! बकाया बिजली बिल की वजह से मैच पर संकट?