Steve Smith On Virat Kohli Catch: सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी 185 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. विराट कोहली 17 रन बनाकर पवैलियन लौटे. पूर्व भारतीय कप्तान को तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली का कैच पकड़ा. लेकिन मैदानी अंपायर आश्वस्त नहीं थे कि गेंद का जमीन से संपर्क हुआ है या नहीं... इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर को रेफर किया गया.


स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के कैच पर क्या कहा?


थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को नॉटआउट करार दिया. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खुश नहीं थे. खासकर, स्टीव स्मिथ को लग रहा था कि उन्होंने जमीन पर गिरने से पहले गेंद को पकड़ा है. बहरहाल पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं 100 फीसदी दावे से कह सकता हूं कि मैंने कैच पकड़ लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. इसके बाद मैं उन बातों को भुलाकर पर आगे बढ़ा. मेरी उंगली गेंद के नीचे थी. उस समय गेंद जमीन को नहीं छू रही थी. मुझे लगता है कि मैंने साफ कैच पकड़ा था.


सिडनी टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?


जब विराट कोहली को थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, उस समय वह 48 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन इस फैसले का विराट कोहली फायदा उठाने में नाकाम रहे. पूर्व भारतीय कप्तान 69 गेंदों पर 17 रन बनाकर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर पवैलियन लौट गए. इससे पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय पारी महज 185 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बौलेंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 3 कामयाबी मिली. पैट कमिंस ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. नॉथन लियोन ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Watch: रोहित शर्मा के बाहर बैठने पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- यह बहुत बड़ी भूल...