इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नई मुश्किल में फंसता नज़र आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं है. स्टीव स्मिथ फिलहाल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने साफ किया है कि इस साल एशेज सीरीज में खेलना उनकी पहली प्राथमिकता है.


स्टीव स्मिथ ने खुद सामने आकर अपनी चोट पर चुप्पी तोड़ी है. स्मिथ ने कहा, ''मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं. लेकिन हमेशा से टेस्ट क्रिकेट ही मेरी प्राथमिकता रहा है. मैं एशेज सीरीज हर हाल में खेलना चाहता हूं और पिछली बार किए गए प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहतू हैं.  


एशेज सीरीज में स्मिथ का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. स्मिथ ने पिछली तीन एशेज सीरीज में 14 मैच खेले हैं और उनमें 93.76 के औसत से 1969 रन बनाए हैं. एशेज सीरीज में स्मिथ अब तक 8 शतक जड़ चुके हैं. 


स्मिथ ने शुरू की बल्लेबाजी की प्रैक्टिस


स्मिथ ने माना है कि एशेज के लिए उन्हें वर्ल्ड कप से पीछा हटने पड़ सकता है. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''अभी तक चीजें साफ नहीं है. लेकिन एशेज के लिए वर्ल्ड कप को छोड़ना पड़ सकता है. आईपीएल के दौरान भी मैं 100 फीसदी फिट नहीं था. बल्लेबाजी करते हुए मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा.''


स्टीव स्मिथ ने हालांकि बल्लेबाजी की प्रैक्टिस दोबारा शुरू कर दी है. पूर्व नंबर वन खिलाड़ी ने कहा, ''पिछले कुछ हफ्तों में राहत मिली है. बल्लेबाजी की प्रैक्टिस दोबारा शुरू की है. लेकिन अभी मैं 10 मिनट से ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर रहा हूं. जल्द ही मैं प्रैक्टिस के टाइम को बढ़ाने की कोशिश करूंगा.''


स्टीव स्मिथ ने कोहनी की चोट के चलते ही वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से नाम वापस लिया. वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है, जबकि एशेज सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होगी.


IND Vs ENG: इशांत शर्मा की चोट पर सामने आया अपडेट, टीम इंडिया को मिली राहत