Steve Smith Recalls His Concussion Incident: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का साल 2019 की एशेज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था. इस सीरीज के दौरान स्मिथ बल्लेबाजी के समय सिर पर गेंद लगने से कंकशन का शिकार भी हो गए थे. जोफ्रा आर्चर की गेंद जब स्मिथ को लगी थी तो उस समय उन्होंने सारे कंकशन टेस्ट पास कर लिए थे. लेकिन बाद में उन्हें दिक्कत महसूस हुई जिसको लेकर अब स्मिथ ने अपनी उस स्थिति के बारे में बताया है.


इंग्लैंड टीम की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. इस दौरान उनकी तेज गति के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. इसी दौरान आर्चर की एक शॉर्ट पिच गेंद स्मिथ के सीधे सिर पर जा लगी. इसके बाद स्मिथ का कंकशन टेस्ट किया गया जिसे उन्होंने पास कर लिया और फिर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. लेकिन 92 के स्कोर पर स्मिथ को क्रिस वोक्स ने इस पारी में LBW आउट कर दिया.


अब स्मिथ ने लीजेंड एशेज पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया कि उस समय मेरे लिए वह काफी कठिन समय था. कुछ गेंदे मेरे हाथ पर लगीं कुछ पर मैने पुल शॉट खेलने की कोशिश की जो किस्मत से गैप की तरफ गई. लेकिन फिर एक गेंद मेरे सिर पर आकर लगी. उस समय मुझे कंकशन की स्थिति महसूस नहीं हुई. मैं उसी समय चला गया और सारे टेस्ट पास किए जब तक बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं आया. करीब आधे घंटे के बाद मुझे लगा कि मैने दर्जनों बियर पी ली है. मेरा सिर काफी तेजी के साथ घूम रहा था.


कंकशन की वजह से एक टेस्ट मैच से होना पड़ा था बाहर


स्टीव स्मिथ को कंकशन की वजह से उस टेस्ट सीरीज में हेडिंग्ले टेस्ट में बाहर रहना पड़ा था. इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट मैच में स्मिथ ने वापसी करते हुए 211 और 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. स्मिथ ने उस टेस्ट सीरीज में 4 मैचों में खेलते हुए 100 से अधिक औसत के साथ 774 रन बनाए थे.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup Qualifiers: इन तीन टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, अब 6 टीमों के बीच सुपर-10 में पहुंचने की होगी जंग