एडिलेड में जब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने सामने होंगे तो ये मौका ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए उस दर्दनाक लम्हे को याद करने का होगा जिसने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया था. साल 2014 में फिल ह्यूज के सिर पर गेंद लगी थी जिसके बाद उनका निधन हो गया था. उस दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी. स्टीव स्मिथ ने उस मैच में शतक जड़ा था और फिर अपने बल्ले को ऊंचा कर फिल ह्यूज को याद किया था. ये सबकुछ स्मिथ ने एक बार फिर पाकिस्तान के मैच से पहले याद किया.


स्मिथ ने कहा, '' उस दौरान क्रिकेट मायने नहीं रखता था. हम बस जाकर खेलना चाहते थे हमें नहीं पता था कि हमारा प्रदर्शन क्या रहने वाला है. बस हम जाकर अपना प्रदर्शन देना चाहते थे.''



स्मिथ ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मैंने उस दौरान काफी अच्छा खेला था. मैंने 162 रन बनाए थे. मैंने जब अपना शतक जड़ा था तब मैंने अपना बल्ला हवा में लहराया था और फिल को याद किया था. हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जो फिल के काफी करीब थे और ये पांच साल इतनी जल्दी गुजर जाएंगे मैंने कभी नहीं सोचा था. मुझे लगता है कि हमारी टीम के कुछ खिलाड़ी एक बार फिर फिल को याद करेंगे.

स्मिथ ने कहा कि फिल हमेशा याद आते हैं. फिल के निधन के बाद कई चीजों में बदलाव आया जैसे हेलमेट में स्टेम गार्ड और दूसरी सुविधाएं जिससे खिलाड़ियों को चोट न लगे. स्मिथ ने कहा कि कई खिलाड़ी अब पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करते हैं और पूरे गार्ड्स लेकर मैदान पर उतरते हैं.