Steve Smith Reveals Truth Yashasvi Jaiswal Run Out Virat Kohli: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल के रन आउट का मुद्दा विवाद का विषय बना रहा था. विराट कोहली के साथ तालमेल की कमी के चलते जायसवाल 86 रन बनाकर रनआउट हो गए थे. इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत दो गुटों में बंटा हुआ है क्योंकि काफी लोग कोहली तो कुछ फैंस और एक्सपर्ट्स जायसवाल के सपोर्ट में बयान दे रहे हैं. अब इस घटना के दौरान मैदान पर मौजूद रहे स्टीव स्मिथ ने इस रन आउट के मुद्दे पर बयान दिया है.


स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि, "ऐसा लगा जैसे जायसवाल ने हां कहा और दौड़ पड़े, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें वापस जाने को कहा. बात इतनी सी है, लेकिन माफ कीजिएगा मैंने इससे ज्यादा कुछ देखा और सुना नहीं था."


यह वही घटना है, जिस पर इरफान पठान और संजय मांजरेकर लाइव टीवी पर चर्चा करते हुए एक-दूसरे से भिड़ गए थे. एक तरफ इरफान ने विराट के बचाव में राय दी, वहीं मांजरेकर ने जायसवाल के आउट होने का पूरा ठीकरा कोहली पर फोड़ दिया था. वहीं सुनील गावस्कर भी इस विषय पर बयान देकर कह चुके हैं कि विराट चाहते तो वह रन भाग सकते थे. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस विषय पर क्रिकेट जगत 2 गुटों में बंटा है.


आखिर क्या है माजरा?


यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने की घटना भारतीय पारी के 41वें ओवर में हुई, जब उनकी विराट कोहली के साथ पार्टनरशिप 102 रनों की हो चुकी थी. जायसवाल गेंद को मिड-ऑन की दिशा में टहलाते ही भाग पड़े थे, वहीं विराट कोहली ने एक-दो कदम आगे बढ़ाए लेकिन फिर भागने से इनकार कर दिया था. जायसवाल ने विराट का इशारा देखा ही नहीं और भागते-भागते नॉन-स्ट्राइकिंग एंड तक आ पहुंचे. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि इतने में जायसवाल वापस जाते तब तक विकेटकीपर एलेक्स कैरी बेल्स उड़ा चुके थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल रन आउट विवाद पर माहौल गरमाया, भारतीय दिग्गज ने विराट पर भी दिया हैरतअंगेज बयान