India vs Australia, Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया टीम फरवरी में भारत दौरा करेगी. इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के साथ होगी. इस सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अभ्यास मैच ने खेलने के मामले में कोच एंड्रयू मैक डोनाल्ड का समर्थन किया है.
स्मिथ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “पिछली बार जब हम गए थे तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें अभ्यास करने के लिए ग्रीन-टॉप दिया गया था और यह बेमतलब है. बेहतर होगा कि हम अपने नेट्स पर स्पिनरों को उतारें और जितना हो सके उतनी गेंदबाजी कराएं. हम इंतज़ार करेंगे और देखेंगे कि हम मैदान पर कब उतरेंगे. मुझे लगता है कि हमने टूर मैच नहीं खेलने का सही फैसला किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह निश्चित रूप से बहुत बड़ा है. मुझे नहीं पता कि यह अंतिम सीमा है या नहीं. भारत और इंग्लैंड अगले छह महीनों में हमारे दो प्रतिद्वंद्वी हैं जो संभवत: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर के रूप में हमारे सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं. हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं. मैं इंडिया दो बार गया हूं, लेकिन कभी नहीं जीता. वास्तव में, वहां खेलना बहुत मुश्किल रहा है.
क्यों नहीं खेलेंगे अभ्यास मैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट मैच से करीब पांच दिन पहले भारत आएगी. ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ने अभ्यास मैच न खेलने के बारे में बात करते हुए कहा, “विदेशी दौरों पर जाने से पहले हमने पिछली कुछ सीरीज़ में कोई टूर मैच नहीं खेला है. हमें लगता है कि हमें उस मैच अभ्यास की जरूरत नहीं है. हम पहले मैच से करीब एक हफ्ते पहले भारत जाएंगे. हम तैयारी के मामले में बहुत अधिक समय तक दबाव नहीं डालना चाहते थे.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने मेलबर्न में पाकिस्तान के निर्माण के साथ पहले भी ऐसा किया है. विकेटों से धूल हटाना. स्थानीय मैदानकर्मियों के साथ काम करना जो वास्तव में देश में और उसके आसपास हमारी मदद करते हैं. हमें लगता है कि अभ्यास मैच खेले बिना हम इसके करीब पहुंच सकते हैं.”
ये भी पढ़ें...