IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का बयान, कहा- रवि अश्विन क्वॉलिटी बॉलर हैं, लेकिन हमारी तैयारी है दुरूस्त...
Steve Smith On Ravi Ashwin: स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम ऐसे कई स्पिनरों को खेल चुके हैं, जो कमोबेश रवि अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हैं. हमारी टीम को रवि अश्विन से कोई खतरा नहीं है.
Steve Smith: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवि अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम रवि अश्विन को झेल पाएगी? अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने रवि अश्विन पर बड़ा बयान दिया है. जब स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि क्या आपकी टीम रवि अश्विन के बारे में ज्यादा सोच-विचार कर रही हैं? इस सवाल के जवाब में स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम ऐसे कई स्पिनरों को खेल चुके हैं, जो कमोबेश रवि अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हैं. महेश पिठाना ऐसे ही गेंदबाज हैं. हमने महेश पिठाना के खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है.
'रवि अश्विन क्वॉलिटी बॉलर हैं, लेकिन...'
स्टीव स्मिथ ने कहा कि महेश पिठाना बिल्कुल रवि अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हैं. हम रवि अश्विन पर ज्यादा सोच विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि रवि अश्विन क्वॉलिटी बॉलर हैं. वह बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन हमने इसका तोड़ निकाल लिया है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भारतीय पिचों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारतीय पिचों पर बाउंस मिलेगा. हालांकि, भारतीय विकेटों पर गेंद स्किड कर तेजी से निकलेगी. वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि तेज गेंदबाजों की गेंद पिच पर ऊपर-नीचे रहेगी.
'हमारी टीम सीरीज के लिए तैयार'
वहीं, टेस्ट सीरीज के दौरान पिच में क्रेक पर स्टीव स्मिथ ने कहा कि इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसके लिए इंतजार करना होगा. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम की तैयारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस सीरीज के लिए हमारी तैयारी शानदार है. मुझे भरोसा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. हमारी टीम ने बैंगलोर में प्रैक्टिस किया. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंगलोर में भारतीय गेंदबाजों का एक ग्रुप है, जिससे मेहमान टीम को अपनी तैयारियां बेहतर करने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगी बराबरी की टक्कर! एडम गिलक्रिस्ट ने बताई वजह
WIPL: ऑक्शन में खिलाड़ियों की अधिकतम बेस प्राइज होगा 50 लाख रूपए, जानें कौन-कौन है कैटेगरी में शामिल