AUS Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. हालांकि हार के बावजूद दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक स्टीव स्मिथ चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि इस मैच में स्मिथ अपनी बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि फिल्डिंग की वजह से चर्चा में आए.


स्मिथ ने छठे ओवर की दूसरे गेंद पर अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए. डी कॉक ने छठे ओवर की दूसरे गेंद पर जोरदार शॉट लगाया था. लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े स्मिथ ने हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा से पार जाने से रोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने डी कॉक के 6 रन के लिए किए गए प्रयास को सिर्फ एक रन में बदल दिया.





हालांकि स्मिथ के पांच रन ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा काम नहीं आए. इसी ओवर में ही डी कॉक ने एक चौका और एक छक्का लगाया. डी कॉक ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 70 रन बनाए. एक वक्त मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 32 रन चाहिए थे.


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब सीरीज का फैसला 26 फरवरी को खेले जाने वाले मैच में होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 107 रन से जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.


इंडिया को हराकर खुश हैं विलियमसन, लेकिन विराट की टीम को लेकर कहा कुछ ऐसा