नई दिल्ली: इसी साल की शुरूआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ में एक बड़ा विवाद हुआ था. उस समय बेंगलुरू टेस्ट के दौरान डीआरएस विवाद को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 'बेईमान' कह दिया था.
कप्तान विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ पर ये भी आरोप लगाए थे कि स्मिथ डीआरएस पर फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से सहायता ले रहे थे. जिस बेंगलुरू टेस्ट में ये वाक्या हुआ उसे भारतीय टीम ने 75 रनों से जीत लिया था.
इस विवाद के बीती बात होने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी बात रखी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से अपनी किताब के हवाले से विराट कोहली के दावा को 'बकवास' बताया है.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक स्मिथ ने अपनी किताब 'द जर्नी' में लिखा है, 'मुझे कोहली के इस दावे पर विश्वास नहीं हुआ था कि हमने दो बार डीआरएस पर फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद ली, और अब तक यह कितना बड़ा विवाद बन चुका है.'
इसके बाद स्मिथ अपनी सफाई पेश करते हुए कहते हैं कि, 'जहां तक मेरी बात है मैंने कभी भी हमारे ड्रेसिंग रूम से मदद नहीं ली. कोहली ने हालांकि कहा था कि वह अंपायरों को बताएंगे कि पिछली बार कब हमने ड्रेसिंग रूम से सहायता ली थी. लेकिन मैं ये साफ तौर पर बता सकता हूं कि हमसे कभी भी मैच से जुड़े अधिकारी, अंपायर या रेफरी ने कभी भी कोई जांच या पूछताछ नहीं की.'
हालांकि इस विवाद को गुजरी बात बताते हुए स्टीव स्मिथ ने इसे क्रिकेट के मैदान पर छोटी सी बात बताया और कहा कि इसके बाद वो लोग आईपीएल में भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेले और अब ये खत्म हो गया है. हालांकि स्मिथ ने ये भी कहा है कि जो हुआ वो उनके लिए अब भी किसी रहस्य से कम नहीं है.