स्टीव स्मिथ ने फूट-फूटकर रोते हुए मांगी क्रिकेट फैंस और देश से माफी
ल-टेम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस घटना के लिए सभी क्रिकेट फैंस और अपने देशवासियों से माफी मांगी है. प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे.
नई दिल्ली/सिडनी: बॉल-टेम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस घटना के लिए सभी क्रिकेट फैंस और अपने देशवासियों से माफी मांगी है. प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे. अपनी प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान उन्होंने एक बार फिर इस घटना के लिए सिर्फ खुद को जिम्मेदार ठहराया.
प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान लगातार रोते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मेरे सभी टीम के साथियों, वर्ल्ड क्रिकेट के सभी फैंस और इस घटना से निराश और गुस्से में सभी ऑस्ट्रेलियंस से भी मैं माफी चाहता हूं.'
स्टीव स्मिथ ने इस पूरे घटनाक्रम की पूरी जिम्मेजारी लेते हुए कहा, 'मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, ये मेरे नेतृत्व की विफलता है. इससे क्रिकेट जगत को जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं.'
इसके साथ ही स्मिथ ने इस घटना को एक सबक बताते हुए कहा कि 'इस घटना से बस एक अच्छी चीज़ निकलकर आती है सभी इससे सबक लें और इस तरह की चीज़ों से बचे. मुझे पता है कि इस घटना के लिए मैं ज़िंदगी भर पछताउंगा. इस घटना की वजह से मैं बुरी तरह से टूट गया हूं. मुझे उम्मीद है कि वक्त के साथ मैं फिर से इज्जत कमा पाउंगा और माफी मिल जाएगी.'
साथ ही स्मिथ ने कहा कि 'क्रिकेट विश्व में सबसे बेहतरीन खेल है. ये मेरी ज़िंदगी रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा ही होगा. मैं एक बार फिर से माफी चाहता हूं और इस घटना की वजह से मैं अंदर से बुरी तरह से तहस-नहस हो चुका हूं.'
हालांकि इस घटना के लिए किसी और पर स्मिथ ने कोई भी सवाल नहीं उठाए. उन्होंने कहा कि 'मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान हूं और पिछले शनिवार जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं सिर्फ खुद को जिम्मेदार मानता हूं.'
प्रेस कॉंफ्रेस में लगातार रोते हुए स्मिथ ने कहा कि 'इस घटना से उनके परिवारवालों को बहुत गहरा सदमा लगा है, खासकर उनकी मां इस घटना के बाद से बेहद बुरी हालत में हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'ज़िंदगी में कभी भी आप इस तरह का कोई गलत फैसला करते हैं तो एक बार ये ज़रूर सोच लें कि इससे किसे फर्क पड़ेगा? इससे आप अपने परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे.'
स्मिथ ने कहा, 'इस घटना से मैं बेहद बुरी तरह से दुखी हूं, मैं दिल से माफी मांगता हूं. मैं क्रिकेट को बहुत प्यार करता हूं. मुझे छोटे बच्चों को एंटरटेन करना बहुत अच्छा लगता है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने जो भी दर्द ऑस्ट्रेलिया को दिया है उसके लिए मैं सभी फैंस और लोगों से माफी चाहता हूं.'
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिा ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 महीने का बैन लगाया गया है. जबकि गेंद से छेड़छाड़ के दोषी कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा है.
वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर आईपीएल सीज़न 11 में खेलने से भी पाबंदी लगी है.
देखें स्टीव स्मिथ की पूरी प्रेस कॉंफ्रेंस:
Watch LIVE: Steve Smith addresses the media after returning home to Sydney https://t.co/ljh0A32bMh
— cricket.com.au (@CricketAus) March 29, 2018