IND Vs AUS: स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रन की पारी खेली. स्मिथ के शतक की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 338 रन तक पहुंच पाई. स्टीव स्मिथ ने इस शतक के साथ एक बार फिर से साबित किया है कि मौजूदा समय में वह क्यों टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज हैं. स्मिथ इस शतक के साथ भारत के एक बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे.


स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे तेजी से सबसे अधिक 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने करियर का 27वां शतक पूरा किया. यह भारत के खिलाफ उनका आठवां शतक है और इसके लिए स्मिथ ने सबसे कम 25 पारियां खेली हैं.


इससे पहले सबसे कम पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाने का रिकार्ड सर गैरी सोबर्स के नाम था. सोबर्स ने 30 पारियों में यह कारनामा किया था. इस क्रम में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज सर विवियन रिचर्डस का नाम है. विव ने 8 शतक लगाने के लिए 41 पारियां खर्च की थीं. चौथे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने 51 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं.


चार पारियों में बना पाए थे सिर्फ 10 रन


सीरीज के शुरुआती दो मैचों में स्टीव स्मिथ को बेहद ही खराब फॉर्म से जूझना पड़ा. स्टीव स्मिथ चार पारियों में सिर्फ 10 रन ही बना पाए थे. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे. स्टीव स्मिथ को इसी वजह से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का पायदान भी गंवाना पड़ा.


IND Vs AUS Sydney Test Tea: टीम इंडिया के नाम रहा दूसरा सेशन, जडेजा ने लिए चार विकेट