Steve Smith Scores 32nd Test Hundred: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में स्टीव स्मिथ के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने पर स्मिथ 85 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपना 32वां शतक भी पूरा कर लिया. स्मिथ अपनी इस पारी में 110 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
स्टीव स्मिथ का एशेज में अब तक बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ यह उनका 12वां टेस्ट शतक था. पहले टेस्ट मैच में स्मिथ का बल्ला उम्मीद के अनुसार बोलता हुआ दिखाई नहीं दिया था. वह दोनों पारियों में कुल मिलाकर 22 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. एशेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 19 बार यह कारनामा किया.
अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में स्मिथ ने पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ की भी बराबरी कर ली है, जिन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 32 शतक लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोटिंग के नाम है, जिन्होंने 41 शतक लगाए हैं.
विराट कोहली से टेस्ट शतक के मामले में काफी आगे निकले स्मिथ
वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा फैब 4 बल्लेबाजों के टेस्ट शतक देखे जाएं तो उसमें स्टीव स्मिथ 32 टेस्ट शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 28 टेस्ट शतकों के साथ है. इसके अलावा इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट अब तक 30 टेस्ट शतक लगा चुके जबकि पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन के नाम 28 टेस्ट शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...