Steve Smith: अपनी बात का गलत मतलब निकालने पर भड़के स्टीव स्मिथ, ऐसे कर दी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खिंचाई
Steve Smith's Tweet: स्टीव स्मिथ ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 'फॉक्स स्पोर्ट्स' के आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा है कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है.
IND vs AUS 4th Test: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है. इस आर्टिकल में स्टीव स्मिथ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई बातों को लिखा गया है. हालांकि इसमें कुछ बातें ऐसी लिखी गई जो स्मिथ ने कही ही नहीं थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई के इस टेंपररी कप्तान ने ट्विटर का सहारा लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खिंचाई की है.
स्टीव स्मिथ ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, वह फॉक्सस्पोर्ट्स की वेबसाइट का है. इस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया वेबसाइट ने स्मिथ को कोट करते हुए उनकी कही सभी बातों को लिखा है. साथ ही यह भी लिखा है कि 'आपने देखा होगा कि यहां स्पिन को खेलना कितना मुश्किल है' स्मिथ ने इस कोट को अपने स्क्रीनशॉट में अंडरलाइन किया है और ट्वीट कर बताया कि असल में वह क्या कहना चाहते थे.
स्टीव स्मिथ ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया. मैं पिछली सतहों पर तीन तेज गेंदबाज खिलाने के बारे में ऑस्ट्रेलिया में हो रही कमेंट्री के बारे में बात कर रहा था कि ऐसी बातें दिमाग को हिला देने वाली हैं. हम पिच देखेंगे और सोचेंगे कि यह भी पहले वाली पिचों की तरह है या नहीं, उसके बाद कोई फैसला लेंगे.'
I think I’ve been misunderstood here. I was talking about commentary from back home about playing 3 quicks on the prior surfaces as mind boggling. We will look and see if we think this surface is the same or not pic.twitter.com/wudfVzPLUX
— Steve Smith (@stevesmith49) March 8, 2023
अब तक नहीं खुला है पिच का राज़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल (9 मार्च) से शुरू होना है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मुकाबले में किस तरह की पिच होगी. यानी यह पता नहीं है कि यह एक स्पिन फ्रैंडली विकेट होगा या इस पर बल्लेबाजों या फास्ट बॉलर्स को ज्यादा मदद मिलेगी. फिलहाल, स्मिथ का कहना है कि वह पिच को देखने के बाद ही अपनी प्लेइंग-11 तय करेंगे.
यह भी पढ़ें...