स्मिथ ने शेयर किया नया वीडियो, इस तरीके से युवा बल्लेबाजों को दिए हैं टिप्स
स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके उन सवालों के जवाब देने की कोशिश की है, जिसमें उनसे बल्लेबाजी के बारे में राय मांगी जाती है.
![स्मिथ ने शेयर किया नया वीडियो, इस तरीके से युवा बल्लेबाजों को दिए हैं टिप्स Steve smith shares new video, give tips to young players about how to bat स्मिथ ने शेयर किया नया वीडियो, इस तरीके से युवा बल्लेबाजों को दिए हैं टिप्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/08002545/smith.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेटर्स को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने घर में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. स्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी से जुड़े टिप्स देने की कोशिश की है.
इंस्टाग्राम पर डाले गए इस तीन मिनट के वीडियो में स्मिथ ने दो टिप्स दिए हैं जो हर खिलाड़ी के पास होने चाहिए. स्मिथ ने लिखा, "कई लोग मुझसे बैटिंग टिप्स शेयर करने के बारे में कह रहे थे. यह वीडियो उस पर है जिसे में पहला विश्वसनीय स्विंग (बल्ला चलाने का तरीका) कहता हूं. दूसरा मैं कुछ दिन बाद शेयर करूंगा. मुझे बताएं कि आप और क्या देखना चाहते हैं."
30 साल के इस बल्लेबाज ने दो तरह से बल्ला को चलाना बताया है जिसमें पहला बल्ला पकड़ते हुए उपरी हाथ का उपयोग जो गेंद को ड्राइव करने में मदद करता है. दूसरा तरीका निचले हाथ का उपयोग करना जिससे आप गेंद को हवा में मार सकते हो.
साथ ही इस वीडियो में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पैर के मूवमेंट को लेकर भी बात की है और बताया है कि बल्लेबाज को अपना पहला पैर उस दिशा में रखना चाहिए, जिस दिशा में वो गेंद को मारना चाहता है. साथ ही पैर के साथ घुटना झुका हुआ होना चाहिए और सिर गेंद के ऊपर उसकी लाइन में होना चाहिए. वीडियो के अंत में उन्होंने पैर के मूवमेंट को सुधारने के लिए कुछ टिप्स भी बताए हैं.
स्टीव स्मिथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कुछ दिन पहले स्मिथ ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने हेंड आई कॉर्डीनेशन पर काम कर रहे थे.
आशीष नेहरा ने कहा- धोनी हमेशा खिलाड़ियों से बात करने को तैयार रहते हैं![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)