टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस वक्त दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. स्मिथ ने पहली बार अपनी कामयाबी का राज खोलते हुए बताया है कि वह आउट होने से बचने के लिए आफ स्टंप की लाइन में या उससे बाहर खड़े होते हैं. विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने अभी तक 73 टेस्ट मैचों में 7227 रन बनाये हैं. इसके अलावा उनके नाम पर 4162 वनडे रन भी दर्ज है.


स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी की तकनीक दूसरे खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग है और इसे समझने में अधिकतर नाकाम रहे हैं. आईपीएल के पहले चैंपियन राजस्थान रायल्स द्वारा आयोजित बातचीत में स्मिथ ने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के सामने अपनी तकनीक को लेकर खुलकर बात की.



अपने बल्लेबाजी स्टांस के बारे में स्मिथ ने कहा, ''यह इस पर निर्भर करता है कि कौन गेंदबाजी कर रहा है, विकेट कैसा है, मुझे किस तरह से रन बनाने हैं और गेंदबाज मुझे किस तरह से आउट करना चाहते हैं. इससे मैं तय करता हूं कि मुझे अपना स्टांस कैसे रखना है.''


LBW आउट होकर भुगतना पड़ता है नतीजा


उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं अमूमन ऐसा स्टांस लेता हूं जहां मेरा बैकफुट आफ स्टंप की लाइन में होता है और कुछ अवसरों पर तो उससे भी बाहर. इससे मैं जानता हूं कि कोई भी गेंद जो मेरी नजर से बाहर की तरफ जा रही हो, वह मेरे स्टंप पर नहीं लगेगी.''


स्मिथ का मानना है कि अगर गेंद स्टंप की सीध में नहीं हो तो आपको आउट नहीं होना चाहिए. स्मिथ ने बताया कि आउट होने की संभावना को कम करने के लिए उन्होंने ऐसे स्टांस लेना शुरू किया. इसके साथ ही स्मिथ ने बताया कि इससे उन्हें बाहर जाने वाली गेंदों को छोड़ने में मदद मिलती है. हालांकि स्मिथ को इस बात का खामियाजा कई बार एलबीडब्ल्यू होकर भी भुगतना पड़ता है.


बता दें कि स्टीव स्मिथ को इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपना कप्तान घोषित किया था. टीम मैनेजमेंट ने पिछले साल ही रहाणे से टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छिनकर स्मिथ को कमान देने का फैसला किया था.


Coronavirus: सुनील गावस्कर मदद के लिए आगे आए, दान दिए इतने लाख रुपये