भारत के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी ट्वेंटी मुकाबले में एरॉन फिंच के नहीं खेलने के बाद से स्टीव स्मिथ को दोबारा से ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है. फिंच के स्थान पर मैथ्यू वेड ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली. लेकिन अब खुद वेड ने स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाए जाने की मांग का समर्थन किया है.
आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक टी20 कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि स्टीव स्मिथ को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाये तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. स्मिथ को 2018 के बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी. स्मिथ को दो साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई की कप्तानी से बैन किया गया था और यह बैन मार्च 2020 में पूरा हो चुका है.
वेड ने कहा, ''हमारे पास कप्तानी के कई दावेदार हैं. मुझे कप्तानी दी गई लेकिन टीम में स्मिथ, मेाइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छा खासा अनुभव रखते हैं. हम आपस में बातचीत करके साथ काम करते हैं.''
स्मिथ को बताया शानदार कप्तान
वेड ने फिंच के साथ मिलकर काम करने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ''मैदान पर मैं अकेला नहीं होता. फिंच हमारा कप्तान है और हम मिलकर काम करते हैं. स्मिथ भी सलाह देते हैं जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे. फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे.''
अपने बारे में उन्होंने कहा कि 2019 में टीम में वापसी के बाद वह बिल्कुल बदल गए हैं. वेड को 2017-18 एशेज सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया की टेस्ट और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन 2018-19 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम में वापसी की.
वेड ने कहा, ''मैं 32 साल का हूं और लंबे समय से खेल रहा हूं. अब मैं बिल्कुल अलग खिलाड़ी हूं. पिछले तीन साल में पूरी तरह बदल गया हूं. लगता है कि कैरियर फिर से शुरू हुआ है.''
क्रिकेट पर कोरोना का कहर जारी, होटल में कोविड 19 के मामले आने के बाद यह सीरीज हुई रद्द