IPL में नहीं मिल रहा खरीददार, बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक; चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी
Steve Smith Century: बिग बैश लीग में पर्थ के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने तूफानी शतक जड़ दिया. स्मिथ ने 64 गेंद में 121 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले.
Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ का बल्ला टी20 क्रिकेट में भी जमकर बोला है. स्मिथ ने शनिवार को बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिर्फ 58 गेंद में शतक जड़ दिया.
स्टीव स्मिथ 64 गेंद में 121 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले. इस दौरान स्मिथ का एक अलग ही रूप देखने को मिला. उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. स्मिथ ने रिवर्स लैप, स्विच हिट और स्कूप समेत कई इनोवेटिव शॉट्स खेले.
हैरानी की बात यह है कि स्मिथ को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. वह आखिरी बार आईपीएल में साल 2021 में खेले थे. इसके बाद वह नीलामी में अनसोल्ड रहे. स्मिथ ने आईपीएल के 103 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक समेत 2485 रन निकले हैं. आईपीएल में स्मिथ का स्ट्राइक रेट 128.09 का रहा है.
"Shot of the night!"
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
How good is this from Steve Smith! #BBL14 pic.twitter.com/tdRqZf07Yn
सिडनी ने बनाए 222 रन
स्टीव स्मिथ के दमदार शतक की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बना डाले. अंतिम ओवर में स्मिथ ने तीन छक्के लगाए. स्मिथ ने इस मैच में पारी की शुरुआत की थी. सिडनी के लिए जोश फिलिप ने 09, कुर्टिस पैटरसन ने 12, कप्तान मोइजेज हेनरिक्स ने 46 और बेन डुवार्सिस ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली.
100 FOR STEVE SMITH!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
That's his third BBL hundred, and he's done this one off just 58 balls 👏 #BBL14 pic.twitter.com/K6iqJ7HmYN
भारत के खिलाफ जड़े थे दो शतक
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो शतक लगाए थे. वह सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने पांच मैचों में 34.89 की औसत से दो शतक के साथ 314 रन बनाए. सीरीज में स्मिथ का सर्वाधिक स्कोर 140 रन रहा.