Steve Smith ने बेची अपनी सिडनी वाली हवेली, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें इसकी विशेषताएं
Steve Smith सिडनी में स्थित अपनी यह हवेली साल 2020 में खरीदी थी. इस हवेली को खरीदने के लिए 4 पार्टियों ने ऑक्शन में हिस्सा लिया था. इस ऑक्शन की शुरूआत 11.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से हुई.
![Steve Smith ने बेची अपनी सिडनी वाली हवेली, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें इसकी विशेषताएं Steve Smith sold his Sydney mansion in price of Rs 67 crore indian rupees Steve Smith ने बेची अपनी सिडनी वाली हवेली, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें इसकी विशेषताएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/7ab4f6e6fbdde5ea32ccf16bb2aee17c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Steve Smith Mansion: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सिडनी में एक हवेली खरीदी थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने इस हवेली को बेच दी है. दरअसल, सिडनी (Sydney) में स्थित अपनी हवेली को स्टीव स्मिथ ने 12.38 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australian Dollar) में बेची है. वहीं, अगर भारतीय रूपए में बात करें तो यह कीमत 67 करोड़ रूपए है. स्मिथ ने 2 साल पहले यह हवेली खरीदी थी, लेकिन अब दोगुनी कीमत पर इस हवेली को बेचने की बात कही जा रही है.
8.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत पर बिकी हवेली
वहीं, अगर इस हवेली की बाते करें तो इस हवेली में चार बेडरूम के अलावा तीन बाथरूम हैं. इस हवेली को खरीदने के लिए 4 पार्टियों ने ऑक्शन में हिस्सा लिया था. इस ऑक्शन की शुरूआत 11.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से हुई, जबकि यह हवेली हवेली 8.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत पर बिकी. स्टीव स्मिथ और उनकी पत्नी डैनी विल्स ने साल 2020 में यह हवेली 6.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदी थी. यह हवेली आधुनिक सुविधाओं से लैस है.
आधुनिक सुख-सुविधाओं लैस है हवेली
दरअसल, यह हवेली 766 स्क्वायर मीटर में बनी है. इस हवेली में तमाम आधुनिक सुख-सुविधाओं का इंतजाम है. इसमें एक सिनेमाहॉल (Cinema Hall) के अलावा हीटेड पूल आग लगाने की जगह है. इसके अलावा कई शानदार नजारे हैं, जो आखों को सुकून देते हैं. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उसकी पत्नी तकरीबन 560 हजार अमेरिकी डॉलर (US Dollar) इस हवेली की मरम्मत पर खर्च किया था. इस वजह से ऑक्शन (Auction) के दौरान हवेली की बिडिंग 11.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से शुरू हुई.
ये भी पढ़ें-
100 दिन बाकी: 2022 टी20 विश्व कप के लिए उलटी गिनती शुरू, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)