IND Vs AUS Boxing Day Test: इंडिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. स्मिथ अब तक इस सीरीज में खेली गई चार पारियों में सिर्फ 10 रन बना पाए हैं और वह दो बार आर अश्विन का शिकार बने हैं. स्मिथ ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन पर बॉक्सिंग डे टेस्ट की हार के बाद चुप्पी तोड़ी है. स्मिथ ने स्वीकार किया कि उन्होंने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया और अपने कैरियर में किसी स्पिनर को उन्होंने ऐसा पहले करने नहीं दिया था.


टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से चार टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. स्मिथ ने कहा, ''मैंने अश्विन को उतना अच्छे से खेला नहीं है, जितना खेलना चाहिये था. मुझे उस पर दबाव बनाना चाहिये था.''


स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में किसी भी गेंदबाज को इस तरह से खुद पर हावी नहीं होने दिया था. उन्होंने कहा, ''मैंने उसे हावी होने दिया. ऐसा अपने करियर में किसी स्पिनर को मैने नहीं करने दिया था.''


स्मिथ ने कहा कि वह लंबी पारी खेलने को बेकरार है जो इस साल हो नहीं पा रहा है. स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''यह दोधारी तलवार है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे आत्मविश्वास के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा. मैं क्रीज पर टिककर खेलना चाहता हूं जो सबसे जरूरी है. इस साल मैने सबसे लंबी पारी 64 गेंदों की खेली है जो वनडे मैच में खेली थी.''


स्मिथ ने आगे कहा, ''नेट्स पर कितनी ही बल्लेबाजी कर लो लेकिन मैदानी हालात की बात अलग होती है. मैं मैदान पर लय हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. यह उतना आसान नहीं है, खासकर बेहतरीन विरोधी गेंदबाजों के सामने किसी टेस्ट में.''


IND Vs AUS: टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, सीरीज में 1-1 से बराबरी की