Steve Smith Stats: रविवार से एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. अब तक स्टीव स्मिथ ने 99 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. आंकड़े बताते हैं कि 99 टेस्ट मैच खेलने वालों बल्लेबाजों के फेहरिस्त में स्टीव स्मिथ के आसपास कोई नहीं है. इस फेहरिस्त में स्टीव स्मिथ टॉप पर हैं. स्टीव स्मिथ ने 99 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 9113 रन बनाए हैं. जबकि इस खिलाड़ी की एवरेज 59.56 की रही है. इसके अलावा वह अब तक 32 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों से आगे हैं स्टीव स्मिथ!


बाकी खिलाड़ियों पर नजर डालें तो भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ ने 9 टेस्ट मैचों के बाद 8492 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ की एवरेज 58.16 थी. इसके अलावा 99 टेस्ट मैचों के बाद राहुल द्रविड़ के नाम 22 शतक दर्ज थे. वहीं, सचिन तेंदुलकर फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 99 टेस्ट मैचों के बाद 57.99 की एवरेज 8351 रन बनाए थे. वहीं, इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद चौथे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने 99 टेस्ट मैचों के बाद 56.76 की एवरेज से 7549 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने 21 शतक लगाए थे.


इश फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल...


साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस पांचवें नंबर पर हैं. जैक कैलिस ने 99 टेस्ट मैचों के बाद 56.40 की एवरेज से 7840 रन बनाए थे. जैक कैलिस ने 99 टेस्ट मैचों के बाद 24 शतक जड़े थे. इसके अलावा इस फेहरिस्त में छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 99 टेस्ट मैचों के बाद 56.27 की एवरेज से 7990 रन बनाए थे. 99 टेस्ट मैचों के बाद रिकी पोंटिंग के 26 शतक थे. जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 99 टेस्ट मैचों के बाद 55.66 की एवरेज से 8572 रन बनाए थे. 99 टेस्ट मैचों के बाद कुमार संगकारा ने 25 शतक लगाए थे.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: भारत-पाक मैच पर सौरव गांगुली खेल रहे हैं माइंड गेम्स, दिग्गज क्रिकेटर का दावा


Ashes 2023: एंडरसन की तीसरे टेस्ट से छुट्टी, 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगा इंग्लैंड, ऐसी है प्लेइंग 11